कनकमल कटारा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। उन्होंने 2019 में बांसवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। वह राजस्थान से राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं। उनकी पत्नी का नाम राधा देवी है और उनके पांच बच्चे हैं। पेशे से व्यापारी कनकमल ने बीए और बीएड की पढ़ाई कोटा मुक्त विश्वविद्यालय से की है। सांसद बनने से पहले राजस्थान विधानसभा में सागवाड़ा से विधायक भी रह चुके हैं। वे 2003-2008 में राजस्थान सरकार में महिला एवं बाल विकास, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री की भूमिका भी निभा चुके हैं।
- जन्मतिथि
- पार्टीभाजपा
- पद
- परिवार
- योग्यताBEd
- कुल आय₹ 5 Crore
- व्यवसायBusiness, Agriculture, Rent
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव