लोरहो एस फोज ने 2019 का लोकसभा चुनाव बाहरी मणिपुर से नागालैंड पीपुल्स फ्रंट एनपीएफ की टिकट पर लड़ा था और उन्होंने यहां जीत दर्ज की थी। पेशे से डॉक्टर लोरहो फोज ने रीजनल मेडिकल कॉलेज रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, इम्फाल से एमबीबीएस किया है। वह सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर काफी सक्रिय रहते हैं। उनकी पत्नी का नाम अपिनाओ मुईवाह है और उनके चार बच्चे हैं। वह संसद की सामाजिक न्याय और अधिकारिता संबंधी स्थायी समिति के सदस्य के तौर पर भी अपनी सेवा दे चुके हैं। उन्होंने कृषि-बागवानी विकास और पर्यावरण संरक्षण के लिए काफी काम किया है।
- जन्मतिथि
- पार्टीनगालैंड पीपुल्स फ्रंट
- पद
- परिवार
- योग्यताMBBS
- कुल आय₹ 1 Crore
- व्यवसाय
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव