महंत बालक नाथ योगी हिंदू धर्म के नाथ संप्रदाय के आठवें महंत हैं। महंत बालक नाथ को भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अलवर से मैदान में उतार था और यहां उन्होंने प्रचंड जीत दर्ज की थी। उनके गुरु महंत चांदनाथ के ब्रह्मलीन होने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और योग गुरु बाबा रामदेव की मौजूदगी में 19 सितंबर 2017 को बाबा मस्तनाथ मठ का मठाधीश घोषित किया गया था। महंत चांदनाथ योगी अलवर से सांसद थे। उसके बाद हुए उपचुनाव में महंत बालकनाथ योगी को भाजपा ने अलवर से मैदान में उतरा और वे चुनाव जीतने में सफल रहे।
- जन्मतिथि04-16-84
- पार्टीभाजपा
- पद
- परिवारअविवाहित
- योग्यता10th Pass
- कुल आय₹ 3 Lacs
- व्यवसाय
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव