मुकेश राजपूत 2000 से 2005 तक फर्रूखाबाद जिला पंचायत के अध्यक्ष रहे। 2014 में उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए फर्रूखाबाद से टिकट दिया। पार्टी के भरोसे पर खरे उतरते हुए उन्होंने जीत दर्ज की। इसके बाद 2019 में भी वे दूसरी बार सांसद बने। वे कृषि संबंधी स्थायी समिति, परामर्शदात्री समिति, खाद्य प्रसंकरण उद्योग मंत्रालय के सदस्य रह चुके हैं। वह संसद सदस्यों की स्थानीय क्षेत्र विकास योजना एमपीलैड्स संबंधी समिति के सदस्य भी हैं। उनका विवाह सौभाग्यवती राजपूत से हुआ है। उनके तीन बेटे और एक बेटी है। उनकी बैडमिंटन, क्रिकेट और योग में खास रुचि है।
- जन्मतिथि
- पार्टीभाजपा
- पद
- परिवार
- योग्यताBSc
- कुल आय₹ 7 Crore
- व्यवसायAgriculture
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव