नित्यानंद राय 2000 से 2014 के बीच लगातार तीन बार बिहार के हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे। वे बिहार विधानसभा में 2006 से लेकर 2010 तक व्हिप रहे। इसके बाद उन्होंने संसदीय राजनीति के ओर रुख किया। 2014 में वह बिहार की उजियारपुर सीट से सांसद चुने गए। 2019 में भी भाजपा ने उन पर भरोसा जताकर फिर से मैदान में उतारा। इस बार भी वे विजयी होकर संसद पहुंचे। वे संसद की कृषि संबंधी स्थायी समिति, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की सलाहकार समिति, भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्स्थापन में उचित मुआवजा और पारदर्शिता का अधिकार दूसरा संशोधन विधेयक, 2015 पर संयुक्त समिति और वाणिज्य संबंधी स्थायी समिति के सदस्य रह चुके हैं। उन्हें बागवानी, जैविक खेती और स्केचिंग करना पसंद है।
- जन्मतिथि01-01-66
- पार्टीभाजपा
- पदकेंद्रीय राज्य मंत्री
- परिवारपत्नी अमिता राय और एक पुत्री
- योग्यताBA-Honors
- कुल आय₹ 18 Crore
- व्यवसाय
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव