प्रवीण निषाद 2019 में लोकसभा चुनाव जीतकर उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर से संसदीय सदस्य बने। प्रवीण निषाद पेशे से इंजीनियर हैं और उन्होंने गौतम बुद्ध तकनीकी विश्वविद्यालय लखनऊ से बीटेक मेकैनिकल की पढ़ाई की है। प्रवीन निषाद पार्टी के संस्थापक डॉ संजय निषाद के बेटे हैं। उनकी पत्नी का नाम रीतिका साहनी है और उनके दो बच्चे हैं। वह पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य रह चुके हैं। प्रवीण निषाद के पक्ष में निषाद समाज का खासा झुकाव माना जाता है। युवा सांसद प्रवीण निषाद के खिलाफ कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है।
- जन्मतिथि
- पार्टीभाजपा
- पद
- परिवार
- योग्यताBTech-Mechanical
- कुल आय₹ 43 Lacs
- व्यवसायAgriculture
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव