राधा मोहन सिंह बिहार के बड़े भाजपा नेताओं में शुमार हैं। राधा मोहन सिंह नौंवी, ग्यारहवीं, तेरहवीं, पंद्रहवीं और सोलहवीं लोकसभा के सांसद निर्वाचित हुए हैं। वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जनसंघ व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक और बिहार भाजपा के महासचिव भी रह चुके हैं। उन्होंने रेल मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में भी अपना दायित्व निभाया है साथ ही वह संसद की संचार संबंधी स्थायी समिति के सदस्य भी रह चुके हैं।
- जन्मतिथि09-01-49
- पार्टीभाजपा
- पद
- परिवारपत्नी शांति देवी और एक पुत्र व एक पुत्री
- योग्यताBA
- कुल आय₹ 3 Crore
- व्यवसाय
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव