राजस्थान के जयपुर में जन्मे रामचरण बोहरा भाजपा के वरिष्ठ नेता माने जाते हैं। रामचरण बोहरा 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुने गए। वह वकल माता मानव सेवा न्यास के अध्यक्ष होने के नाते वह अकसर सामाजिक कार्यों में शामिल रहते हैं। यही वजह है कि जयपुर में जनता के बीच उनकी अच्छी पैठ मानी जाती है। वह मई 2014 में 16वीं लोक सभा के लिए निर्वाचित हुए और इसके बाद संसद की शहरी विकास संबंधी स्थायी समिति की परामर्शदात्री समिति से साथ रेल मंत्रालय की समिति के सदस्य रहे। उनकी पत्नी का नाम ललिता बोहरा है और उन्हें धार्मिक ग्रंथों का पाठन व धार्मिक फिल्म देखना काफी पसंद है।
- जन्मतिथि
- पार्टीभाजपा
- पद
- परिवार
- योग्यता12th Pass
- कुल आय₹ 16 Crore
- व्यवसायBusiness, MP Salary
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव