रमेश बिधूड़ी की गिनती दिल्ली में भाजपा के कद्दावर नेताओं में होती है। वह 2014 और 2016 में लोकसभा का चुनाव जीतकर संसद पहुंचे। 2017 में बेस्ट पार्लियामेंटेरियन अवार्ड से सम्मानित किए जा चुके हैं। रमेश बिधुड़ी अपने बयानों के लिए काफी चर्चा में रहते हैं। रमेश बिधूड़ी 2003 से मई 2014 तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली विधान सभा भी रह चुके हैं। इन्होंने श्रम और रोजगार मंत्रालय की सलाहकार समिति में सदस्य के रूप में अपना दायित्व निभाया है। इनकी पत्नी का नाम कमला बिधूड़ी है और इनके दो बेटे और एक बेटी है।
- जन्मतिथि
- पार्टीभाजपा
- पद
- परिवार
- योग्यताBCom, LLB
- कुल आय₹ 18 Crore
- व्यवसायBusiness
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव