रंजीता कोली ने भाजपा के टिकट पर 2019 का चुनाव लड़ा और मोदी लहर में भरतपुर की लोकसभा सीट पर जीत का परचम लहराया। रंजीता कोली को राजनीति विरासत में मिली है। उनके ससुर गंगाराम कोली 1991 से 1998 तक बयाना लोकसभा क्षेत्र से तीन बार सांसद रहे। उनके पति का नाम होम चन्द है और उनके तीन बच्चे हैं। रंजीता ने सांसद बनने के बाद संसद की सामाजिक न्याय और अधिकारिता संबंधी स्थायी समिति के सदस्य के रूप में भी काम किया है। उन्होंने भरतपुर के राजकीय बालिका विद्यालय से पढ़ाई की है।
- जन्मतिथि
- पार्टीभाजपा
- पद
- परिवार
- योग्यता9th Pass
- कुल आय₹ 31 Lacs
- व्यवसायHousewife
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव