रितेश पांडेय ने 2019 का लोकसभा चुनाव मायावती की बहुजन समाज पार्टी बसपा के टिकट पर जीता था। रितेश राजनीतिक परिवार से आते हैं। इनके पिता राकेश पांडेय और चाचा पवन पांडेय भी राजनीति में हैं। रितेश के पिता राकेश अंबेडकर नगर से सांसद रहे हैं। 3 अप्रैल 1981 को जन्मे रितेश पांडेय ने साल 2005 में लंदन के यूरोपियन बिजनस स्कूल से इंटरनैशनल बिजनस मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। उन्होंने इंग्लैंड की नागरिक कैथरीना से शादी की है। इनकी पत्नी का नाम कैथरीना है जो मनोविज्ञान शोधकर्ता हैं।
- जन्मतिथि
- पार्टीबहुजन समाज पार्टी
- पद
- परिवार
- योग्यताBA-Intl Mkt and Finance-Regent University London
- कुल आय₹ 30 Crore
- व्यवसायBusiness, Agriculture, Salary
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव