शताब्दी रॉय को ममता बनर्जी का करीबी माना जाता है। पहली बार उन्होंने 2009 में चुनाव लड़ा था और तभी से वह बंगाल के बीरभूम से तृणमूल कांग्रेस की सांसद हैं। वह रेल संबंधी स्थायी समिति के साथ महिलाओं को शक्तियां प्रदान करने संबंधी समिति, सामाजिक न्याय और अधिकारिता संबंधी स्थायी समिति की सदस्य रह चुकी हैं। वह बंगाली सिनेमा की जानी-नी अभिनेत्री हैं। उनको बंगाली सिनेमा में योगदान के लिए दो बार बीजेएफए सम्मान मिल चुका है। शताब्दी रॉय को कविताओं को लिखने का काफी शौक है।
- जन्मतिथि
- पार्टीतृणमूल कांग्रेस
- पद
- परिवार
- योग्यताBA
- कुल आय₹ 4 Crore
- व्यवसायPerforming Artist, Social Worker
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव