सुधीर गुप्ता ने 2019 में मंदसौर से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। उन्होंने विश्व हिंदू परिषद से शुरुआत की और बाद में वह स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के प्रशासक बन गए। भाजपा सांसद सुधीर गुप्ता रेलवे पर बनी संसदीय स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं। उन्होंने एमकॉम की पढ़ाई गवर्नमेंट कालेज मंदसौर, मध्य प्रदेश से की है। उनकी पत्नी का नाम साधना गुप्ता है और उनके एक बेटा है। उन्होंने प्राक्कलन समिति, जल संसाधन संबंधी स्थायी समिति और रसायन और उर्वरक मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति के सदस्य के रूप में भी काम किया है।
- जन्मतिथि
- पार्टीभाजपा
- पद
- परिवार
- योग्यताMCom
- कुल आय₹ 9 Crore
- व्यवसायMP, LIC Agent
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव