सुनील सोनी भाजपा के टिकट पर सत्रहवीं लोक सभा के लिए निर्वाचित हुए। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र रायपुर से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की। रायपुर के दुर्गा कॉलेज से बीकॉम और एमकॉम रायपुर के ही पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय से की है। उनकी पत्नी का नाम तारा देवी सोनी है और उनका एक बेटा और एक बेटी है। वह संसद सदस्यों के वेतन और भत्तों संबंधी संयुक्त समिति की सदस्य भी रह चुके हैं।
- जन्मतिथि
- पार्टीभाजपा
- पद
- परिवार
- योग्यताBCom
- कुल आय₹ 4 Crore
- व्यवसाय
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव