सुशील कुमार सिंह बिहार के कद्दावर नेताओं में शुमार हैं। उन्होंने 17वीं लोकसभा के लिए चुनाव लड़ा और जीता। इससे पहले भी वह 2009 और 2014 में भी लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। 1998 में वे पहली बार लोकसभा सासंद चुने गए थे। सुशील कुमार कोयला और इस्पात संबंधी स्थायी समिति, सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति और कोयला और इस्पात संबंधी स्थायी समिति के सदस्य के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने पटना के मगध विश्वविद्यालय से एमए राजनीति विज्ञान में शिक्षा ग्रहण की।
- जन्मतिथि
- पार्टीभाजपा
- पद
- परिवार
- योग्यताMA-Political Science
- कुल आय₹ 16 Crore
- व्यवसायAgriculture
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव