साक्षी महाराज भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। वे अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में बने रहते हैं। वह पांच बार के सांसद हैं। वे 2014 और 2019 में उन्नाव से सांसद बने। इससे पहले वह मथुरा और फर्रुखाबाद से भी सांसद रह चुके हैं। वह कोयला और खान संबंधी स्थायी समिति के सदस्य रह चुके हैं। इससे पहले वह राज्यसभा से भी सदन में पहुंचे थे। वह अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण संबंधी समिति के साथ पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य भी रह चुके हैं। साक्षी महाराज ने शास्त्री बीए, आचार्य एमए, विद्या वारिधि में पीएचडी की है।
- जन्मतिथि
- पार्टीभाजपा
- पद
- परिवार
- योग्यताVedant Visharad-Inter, Shastri-BA, Acharya-MA, Vidya Varidhi-PhD
- कुल आय₹ 4 Crore
- व्यवसायMP Salary, Pension, Agriculture, Education Institute, Donation
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव