तोखेहो येप्थोमी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी NDPP के सदस्य और नागालैंड राज्य की एकमात्र सीट से लोकसभा सांसद हैं। येप्थोमी पिछले दो बार के सांसद हैं, वो पहली बार मई 2018 में हुए उप चुनावों में निर्वाचित होकर लोकसभा पहुंचे थे। सांसद निर्वाचित होने से पहले वो पांच बार के विधायक थे। पहली बार वो साल 1993 में विधायक के तौर पर निर्वाचित होकर नागालैंड विधानसभा पहुंचे थे। वे सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, सामाजिक न्याय और अधिकारिता संबंधी स्थायी संसदीय समिति की सलाहकार समिति के सदस्य हैं।
- जन्मतिथि
- पार्टीएनडीपीपी
- पद
- परिवार
- योग्यताBA
- कुल आय₹ 12 Crore
- व्यवसाय
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव