उपेन्द्र सिंह रावत ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बाराबांकी से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीता। उपेंद्र रावत ऐतिहासिक जीत हासिल कर बाराबांकी के सांसद बने। उनकी पत्नी का नाम उर्मिला देवी है और उनके तीन बच्चे हैं। एमए समाजशास्त्र, एलएलबी की पढ़ाई जेएनपीजे कॉलेज बाराबंकी और एलएलबी की डिग्री इनहोंने डीएवी महाविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय से ली है। इनको शास्त्रीय संगीत सुनना और बैडमिंटन खेलना काफी पसंद है। यह अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के कल्याण संबंधी समिति के सदस्य के तौर पर भी काम करते हैं।
- जन्मतिथि
- पार्टीभाजपा
- पद
- परिवार
- योग्यताMA-Sociology, LLB
- कुल आय₹ 1 Crore
- व्यवसायParental Property, MLA
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव