वीरेन्द्र सिंह भाजपा के उत्तर प्रदेश के बड़े नेताओं में शामिल हैं। उन्होंने 2019 में लोकसभा का चुनाव जीता। वह 2000 से 2004 तक स्वदेशी जागरण मंच के राज्य समन्वयक रहे। मई, 2014 में 16वीं लोक सभा के लिए तीसरी बार निर्वाचित हुए। इनकी पत्नी का नाम रेणू सिंह है। वीरेन्द्र सिंह ने भारतीय मजदूर संघ के लिए भी काम किया है। वह कृषि संबंधी स्थायी समिति, रसायन और उर्वरक मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति के साथ ही स्वदेशी जागरण मंच के राज्य समन्वयक के रूप में काम कर चुके हैं।
- जन्मतिथि
- पार्टीभाजपा
- पद
- परिवार
- योग्यताGraduate
- कुल आय₹ 2 Crore
- व्यवसायAgriculture
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव