फेज: 7
चुनाव तारीख: 19 मई 2019
राजमहल झारखंड का महत्वपूर्ण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है। इस संसदीय क्षेत्र को साहिबगंज और पाकुड़ जिले के कुछ इलाकों को मिलाकर गठित किया गया है। इस लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्रों को शामिल किया गया है। यह क्षेत्र राजमहल की पहाड़ियों और गंगा नदी से घिरा हुआ है। मध्य काल में इस क्षेत्र को उगमहल के नाम से जाना जाता था। राजमहल की पहाड़ियां लगभग 567 मीटर की ऊंचाई तक उठती हैं। इस क्षेत्र में अकबर मस्जिद और बंगाल के नवाब मीर क़ासिम का महल है।