डिजिटल डेस्क, इंदौर। पाचन तंत्र शरीर का मात्र एक सिस्टम नहीं है, जहां पाचन क्रिया होती है। ये सम्पूर्ण स्वास्थ्य का फाउंडेशन है, जिसे स्वस्थ रखना एक स्वस्थ शरीर के लिए बेहद जरूरी है। एक संतुलित और स्वस्थ गट इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है।
मानसिक रूप से स्वास्थ्य को फायदा पहुंचाता है और शरीर को डाइट से मिलने वाले न्यूट्रिएंट को शरीर में एब्जॉर्ब होने में मदद करता है। हमारी छोटी-छोटी आदतें हमारे पाचन तंत्र को मजबूत बना सकती हैं।
प्रो बायोटिक की नेचुरल डोज के लिए अपनी डाइट में फर्मेंटेड फूड्स को शामिल करना न भूलें। फर्मेंटेड फूड्स लैक्टोज को ग्लूकोज में तोड़ते हैं। एंटी न्यूट्रिएंट जैसे फाइटेट और लेक्टिन को नष्ट करता है और शरीर को जरूरी प्रोबायोटिक देता है, जिससे गट माइक्रोब की डायवर्सिटी बढ़ती है।
इससे खाना छोटे टुकड़ों में तोड़ता है जिससे इन्हें पचाना आसान हो जाता है। चबाते समय मुंह में मौजूद सलाइवा में ऐसे एंजाइम होते हैं जो कि खाने से पोषण निकाल कर उसे तोड़ने में मदद करते हैं। इससे पाचन दुरुस्त होता है।
पानी पीते रहने से ये खाने को टुकड़ों में तोड़ने में मदद करता है। पाचन तंत्र में आसानी से खाने को पहुंचाता है और स्टूल को सॉफ्ट करता है, जिससे कब्ज की शिकायत दूर होती है।
यह भी पढ़ें- डेली डाइट में शामिल करें ये ब्लैक फूड्स, मिलेंगे आश्चर्यजनक फायदे
रंग-बिरंगी सब्जियों का सेवन करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। ब्रेन फंक्शन में सुधार होता है, आंखें तेज होती हैं, हार्ट हेल्थ बेहतर होती है और इम्यूनिटी बूस्ट होती है।
हरी पत्तेदार सब्जियां गट हेल्थ को सपोर्ट करती हैं और बॉवेल मूवमेंट में मदद करती हैं। नारंगी और लाल पीले फल कैलोरी में कम और न्यूट्रिएंट से भरपूर होते हैं जो कि पाचन तंत्र को मजबूत बनाते हैं।
फाइबर स्टूल के वजन को बढ़ाता है। कब्ज दूर करता है, खाने को पचाने में मदद करता है। गट में मौजूद गुड बैक्टीरिया को बढ़ावा देता है। एसिडिटी दूर करता है और ब्लड शुगर लेवल को संतुलित बनाए रखने में मदद करता है।
पिपरमिंट, अदरक और कैमोमाइल टी जैसी सूदिंग चाय को अपनी रूटीन में शामिल करें, जिससे पाचन तंत्र में सुधार होता है। प्रोसेस्ड फूड्स को लिमिट करें और पोषण देने वाले फूड्स पर फोकस करें।