इंडियन नेशनल कांग्रेस से सांसद अबू हसेम खान चौधरी पश्चिम बंगाल की मालदा दक्षिण संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। वो साल 1996 से 2006 के बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा के सदस्य रहे। इसके बाद वो सितम्बर 2006 उप-चुनाव में 14वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए और अगस्त, 2008 में मालदा जिला कांग्रेस समिति के जिलाध्यक्ष बने। साल 2009 में 15वीं लोक सभा के लिए दूसरी बार निर्वाचित हुए। 31 अगस्त 2009 में कोयला एवं इस्पात संबंधी स्थायी समिति के सदस्य बने। मई, 2014 में 16वीं लोकसभा के लिए एक बार फिर निर्वाचित हुए। मई, 2019 में 17वीं लोकसभा के लिए पुनः निर्वाचित हुए। यह उनका चौथा कार्यकाल है।
- जन्मतिथि
- पार्टीकांग्रेस
- पद
- परिवार
- योग्यताPhD-Canada, Diploma-Leather Tech-UK
- कुल आय₹ 27 Crore
- व्यवसायBusiness, Social Work
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव