फेज: 3
चुनाव तारीख: 23 अप्रैल 2019
मालदा दक्षिण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र पश्चिम बंगाल के 42 संसदीय क्षेत्रों में से एक है। 2002 में गठित भारत के परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद 2008 में इस संसदीय सीट का गठन किया गया। यहां पर पहली बार 2009 में लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान किया गया। प्राचीन बारोद्वारी मस्जिद इस क्षेत्र के इतिहास की गवाही देती है। इस मस्जिद को बोरो सोना मस्जिद के नाम से भी जाना जाता है। यह इस क्षेत्र की सबसे बड़ी और भव्य मस्जिद है। इसका निर्माण अलाउद्दीन हुसैन शाह ने शुरू किया इसे नसीरउद्दीन नुसरत शाह के शासनकाल में 1526 में पूरा हुआ। यह इलाका वनीय संपदा से भरपूर है।