हनुमान बेनीवाल राजस्थान के दिग्गज नेता हैं। वह राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं। इससे पहले वह नागौर की खींवसर विधानसभा से तीन बार विधायक रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की स्थापना 29 अक्टूबर 2018 वीर तेजा रोड़ जयपुर में की थी। राजस्थान में भाजपा ने 2019 के चुनाव में हनुमान बेनीवाल की पार्टी से गठबंधन कर लिया था। उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई की है। उन्होंने कनिका बेनीवाल से शादी की है और उनका एक बेटा और एक बेटी है।
- जन्मतिथि
- पार्टीआरएलटीपी
- पद
- परिवार
- योग्यताBA, LLB
- कुल आय₹ 42 Lacs
- व्यवसायAgriculture, MLA Pension
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव