कुंभकुडी सुधाकरन केरल में कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार हैं। उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर कन्नूर से लड़ा और जीत दर्ज की। वह केरल सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। वह केरल में चार बार विधायक भी बन चुके हैं। वह सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर काफी सक्रिय भी रहते है। उन्होंने केरल के गवर्नमेंट ब्रेनन कॉलेज, थालास्सेरी से एमए इतिहास की पढ़ाई की है। वह संसद की वाणिज्य संबंधी समिति और लोक लेखा संबंधी समिति के सदस्य के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं।
- जन्मतिथि
- पार्टीकांग्रेस
- पद
- परिवार
- योग्यताMA, LLB
- कुल आय₹ 2 Crore
- व्यवसाय
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव