कनिमोझी करुणानिधि द्रविड़ मुनेत्र कड़गम की सदस्य और तमिलनाडु की थूथुक्कुडी सीट से सांसद हैं। वे पहली बार साल 2007 में राज्य सभा सांसद चुनी गईं। वे लगातार दो बार साल 2019 तक राज्य सभा सांसद रहीं। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। इसके बाद साल 2019 के आम चुनावों में कनिमोझी संसद के निचले सदन के लिए निर्वाचित हुईं। वो महिला सशक्तिकरण समिति, रसायन एवं उर्वरक संबंधी स्थायी समिति, सार्वजनिक उपक्रम समिति और सदन समिति की सदस्य हैं। उनके जीवन साथी का नाम जी अरविंदन है और उनका एक बेटा है।
- जन्मतिथि
- पार्टीद्रमुक
- पद
- परिवारपति जी अरविंदन और एक पुत्र
- योग्यताBBA
- कुल आय₹ 30 Crore
- व्यवसाय
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव