किसान परिवार से आने वाले कौशलेन्द्र कुमार जदयू के नेता हैं। 2014 में उन्होंने तीसरी बार लोकसभा का चुनाव जीता। इससे पहले वे 2009 और 2014 में नालंदा सीट से सांसद बन चुके हैं। वह संसद की श्रम संबंधी स्थायी समिति और कोयला मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में कार्य कर चुके हैं। इसके साथ ही वे प्राक्कलन समिति और संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना एमपीएलएडीएस संबंधी समिति के सदस्य भी रहे हैं। उन्होंने बीए आनर्स तक शिक्षा ग्रहण की है। उनकी पत्नी का नाम रवीना कुमारी है। वे दो बेटे और एक बेटी के पिता हैं। उनकी बैडमिंटन, क्रिकेट, शतरंज, फुटबॉल और कबड्डी खेल में रुचि है।
- जन्मतिथि
- पार्टीजनता दल-यूनाइटेड
- पद
- परिवार
- योग्यता12th Pass-IA
- कुल आय₹ 2 Crore
- व्यवसायMP
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव