कविता मालोथ तेलंगाना राष्ट्र समिति के सदस्य और तेलंगाना की महबूबाबाद सीट से सांसद हैं। वे पहली बार साल 2019 की 17वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। वे मानव संसाधन विकास मंत्रालय की सलाहकार समिति, महिला सशक्तिकरण समिति और कोयला, खान और इस्पात संबंधी स्थायी संसदीय समिति की सदस्य हैं। कविता मालोथ सांसद के तौर पर निर्वाचित होने से पहले 2009 से 2014 तक आंध्र प्रदेश विधान सभा के सदस्य भी रहे हैं। उन्होंने बीएससी तक की शिक्षा हासिल की है, उनके जीवन साथी का नाम भद्रू मलोथ है और उनका एक बेटा व एक बेटी है।
- जन्मतिथि
- पार्टीतेलंगाना राष्ट्र समिति
- पद
- परिवार
- योग्यताBSc
- कुल आय₹ 1 Crore
- व्यवसाय
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव