पीवी मिधुन रेड्डी ने 2019 में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के टिकट पर राजमपेट से दूसरी बार चुनाव जीता। पहली बार वे 2014 में सांसद बने थे। इससे पहले वे कांग्रेस से जुड़े थे। मिधुन रेड्डी ने 20 जून 2018 को अपनी पार्टी के अन्य सांसदों के साथ संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। वे संसद की कोयला मंत्रालय की सलाहकार समिति, खाद्य, उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण संबंधी स्थायी समिति और पटल पर रखे गए पत्रों संबंधी समिति के सदस्य की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। उनकी पत्नी का नाम पी लक्ष्मी दिव्या है। उनका एक बेटा है। उन्होंने बीई मैकेनिकल और एमबीए इंटरनेशनल बिजनेस तक की पढ़ाई की है।
- जन्मतिथि
- पार्टीवाईएसआर कांग्रेस
- पद
- परिवार
- योग्यताBE, MBA
- कुल आय₹ 66 Crore
- व्यवसायMP, Agriculturalist
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव