राजश्री मल्लिक बीजू जनता दल की सदस्य और ओडिशा की जगतसिंहपुर सीट से सांसद हैं। वो पहली बार साल 2019 के लोकसभा चुनावों में निर्वाचित हुईं। वो स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय की सलाहकार समिति और रक्षा संबंधी स्थायी संसदीय समिति की सदस्य हैं। सांसद के तौर पर निर्वाचित होने से पहले मल्लिक ओडिशा विधान सभा से साल 2014 से 2019 तक विधायक रहीं। इस दौरान वो राज्य सरकार की स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति की सदस्य रहीं। उनके जीवन साथी का नाम आशुतोष मलिक है और उनके एक बेटा व एक बेटी है। उनकी सामाजिक कार्य और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजित करने में खास रुचि है।
- जन्मतिथि
- पार्टीबीजू जनता दल
- पद
- परिवार
- योग्यताMBBS, MD-Pathology
- कुल आय₹ 4 Crore
- व्यवसाय
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव