एस जगतरक्षकन द्रविड़ मुनेत्र कड़गम पार्टी के सदस्य और तमिलनाडु की अरक्कोणम सीट से सांसद हैं। वो चार बार के सांसद हैं और पहली बार साल 1985 में 8वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। इसके बाद साल 1999 की 13वीं लोकसभा, 2009 की 15वीं लोकसभा और 2019 की 17वीं लोकसभा में निर्वाचित हुए। वो विद्युत मंत्रालय, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की सलाहकार समिति, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन पर स्थायी संसदीय समिति के सदस्य हैं। उनकी जीवन संगिनी का नाम जे अनुसुइया है और उनके एक बेटा व एक बेटी है।
- जन्मतिथि
- पार्टीद्रमुक
- पद
- परिवार
- योग्यता10th Pass
- कुल आय₹ 114 Crore
- व्यवसाय
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव