के सुब्बारायण भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य और तमिलनाडु की तिरुपुर सीट से सांसद हैं। वो पहली बार साल 2004 में संसद के निचले सदन लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। इसके बाद वो साल 2019 की 17वीं लोकसभा में एकबार फिर सांसद चुने गए। वो लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की सलाहकार समिति, नियम समिति और श्रम, कपड़ा और कौशल विकास संबंधी स्थायी संसदीय समिति के सदस्य हैं। सांसद चुने जाने से पहले सुब्बारायण तमिलनाडु विधानसभा से दो बार के विधायक भी रहे हैं। वो साल 1985 से 1988 और 1996-2001 के बीच राज्य विधानसभा के सदस्य रहे। उनकी जीवन संगिनी का नाम आर मणिमेकलाई है और उनका एक बेटा है।
- जन्मतिथि
- पार्टीभाकपा
- पद
- परिवार
- योग्यता10th Pass
- कुल आय₹ 80 Lacs
- व्यवसाय
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव