राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष और बारामती से लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले देश के दिग्गज नेता शरद पवार की बेटी हैं। सुप्रिया सुले 2006 में पहली बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुईं थीं। इसके बाद 15वीं, 16वीं और 17वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित हुईं। उन्हें किताबें पढ़ने का शौक है। 2015 में वे महिला सशक्तीकरण समिति की सदस्य बनीं। सुप्रिया सुले वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय की सलाहकार समिति, भारतीय संसदीय समूह कार्यकारी समिति की सदस्य के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं। इनके एक दो बच्चे हैं। साल 2011 में कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ एक राज्यव्यापी अभियान शुरू किया और पदयात्रा की थी जिसको लेकर सुप्रिया ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
- जन्मतिथि06-30-69
- पार्टीराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
- पद
- परिवारपति सदानंद सुले और एक पुत्र व एक पुत्री
- योग्यताBSc
- कुल आय₹ 140 Crore
- व्यवसाय
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव