कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा,वे संविधान इस तरह से बदला चाहते हैं कि लोगों को पता भी नहीं चले,इसलिए जनता का जागरूक रहना जरूरी है। यह चुनाव संविधान को बचाने का चुनाव है। संविधान बदलने की बात इसलिए हो रही है,क्योंकि ये आपके अधिकार छीनना चाहते हैं। प्रियंका ने कहा,भाजपा के सांसद अलग-अलग प्रदेशों में कहते हैं कि अब हमारी सरकार आएगी तो संविधान को बदलेंगे।