फेज: 3
चुनाव तारीख: 23 अप्रैल 2019
छोटा उदयपुर गुजरात का लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है। इसकी स्थापना सन् 1743 में पतई रावल के वंशज रावल उदयसिंह जी ने की थी। यहां के ज्यादातर लोग गुजराती और हिंदी भाषा ही बोलते हैं। यहां एक प्राचीन आदिवासी संग्रहालय है जिसमें आज भी आदिवासियों कुछ चीज़ें मौजूद हैं। राजधानी दिल्ली से इसकी दूरी 936.1 किमी है।