फेज: 5
चुनाव तारीख: 6 मई 2019
जयपुर ग्रामीण, राजस्थान के 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में से एक है। यह निर्वाचन क्षेत्र 2008 में अस्तित्व में आया। कोटपुतली, विराटनगर, शाहपुरा, फुलेरा, झोटवाड़ा, आमेर, जमवारामगढ़, बानसूर इसके आठ विधानसभा क्षेत्र हैं। 2009 में यहां पहली बार लोकसभा चुनाव हुआ था। जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लाल चंद कटारिया वियजी बने थे। जयपुर ग्रामीण की दिल्ली से दूरी करीब 268 किलोमीटर है।