फेज: 1
चुनाव तारीख: 11 अप्रैल 2019
कालियाबोर असम का महत्वपूर्ण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है। 1967 में हुए देश के चौथे लोकसभा निर्वाचन के दौरान यहां पहली बार चुनाव हुए। इस लोकसभा क्षेत्र में 10 विधानसभा क्षेत्रों को समाहित किया गया है। यह नागांव जिले में का उप-डिवीजन है। इस क्षेत्र को असम का चावल का कटोरा कहा जाता है। यह कार्बी आंगलोंग की पहाड़ियों और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से घिरा हुआ है।