फेज: 6
चुनाव तारीख: 12 मई 2019
सिरसा, हरियाणा का एक शहर और इसी नाम के जिले का मुख्यालय है। इस शहर के पास भारतीय वायुसेना का हवाई अड्डा स्थित है। सरस्वती नदी के तट पर बसा होने के कारण पहले सिरसा का नाम 'सरस्वती' नगर हुआ करता था बाद में इसका नाम सिरसा पड़ा। दिल्ली से इसकी दूरी 263 किलोमीटर है।