
Ramkrishna Dongre
Dy. News Editorramkrishna.dongre@naidunia.com
वरिष्ठ पत्रकार रामकृष्ण डोंगरे को मुख्यधारा की पत्रकारिता में दो दशक से अधिक का अनुभव है। वे अब तक भोपाल, नोएडा और रायपुर में कई मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इनमें दैनिक भास्कर, अमर उजाला, स्वदेश, राज्य की नईदुनिया प्रमुख है। वर्तमान में नईदुनिया (जागरण समूह) के रायपुर संस्करण में इनपुट एडिटर के तौर पर कार्यरत है। पत्रकारिता में उनकी शुरुआत वर्ष 2003 में मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में लोकमत समाचार से संवाददाता के रूप में हुई थी। इससे पहले वर्ष 2000 से ही उन्होंने स्वतंत्र लेखन शुरू कर दिया था। उनका रेडियो रूपक 'जन जन की वाणी आकाशवाणी' छिंदवाड़ा के आकाशवाणी केंद्र से प्रसारित हुआ था। हिंदी साहित्य में एमए करने के बाद आप वर्ष 2004 में भोपाल पहुंचे। माखनलाल चुतर्वेदी पत्रकारिता विवि भोपाल से पत्रकारिता की डिग्री ली। इस दौरान यहां विभिन्न समाचार पत्रों में कला-संस्कृति, अपराध व अन्य विषयों पर रिपोर्टिंग की। इसके बाद वर्ष 2007-13 तक अमर उजाला नोएडा में कार्यरत रहे। वर्ष 2013-2022 तक दैनिक भास्कर रायपुर में सिटी डेस्क इंचार्ज का दायित्व निभाया। उन्हें कला-संस्कृति, साइबर क