2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए की तरफ से जदयू के टिकट पर बिहार के जहानाबाद से चंदेश्वर प्रसाद ने जीत दर्ज की। यहां मुकाबला काफी टक्कर का रहा था। जहानाबाद सीट पर चंदेश्वर को मामूली वोटों से ही जीत मिली। उनकी पत्नी का नाम ललिता देवी है और उनके चार बच्चे हैं। 17वीं लोकसभा में चुने जाने के बाद उन्होंने मानव संसाधन विकास संबंधी स्थायी समिति के सदस्य के रूप में अपना दायित्व निभाया। वहीं, इससे पहले वह बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग राज्य मंत्री रैंक के अध्यक्ष के तौर पर काम कर चुके हैं। उन्होंने अति पिछड़ी जातियों को जागृत और सशक्त बनाने के लिए बिहार में तीन महीने तक कर्पूरी रथ यात्रा का आयोजन किया था।
- जन्मतिथि
- पार्टीजनता दल-यूनाइटेड
- पद
- परिवार
- योग्यता10th Pass
- कुल आय₹ 13 Crore
- व्यवसायSocial Service
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव