ए चेल्लाकुमार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य और तमिलनाडु के कृष्णागिरी सीट से सांसद हैं। वो पहली बार साल 2019 के लोकसभा चुनावों में निर्वाचित हुए। वो रेल मंत्रालय की सलाहकार समिती, पटल पर रखे गए पत्रों संबंधी समिति और ऊर्जा संबंधी स्थायी संसदीय समिति के सदस्य हैं। संसद के निचले सदन के लिए चुने जाने से पहले चेल्लाकुमार तमिलनाडु विधान सभा से दो बार के विधायक रहे हैं। उनकी जीनव संगिनी का नाम राजकुमारी देविकादेवी है और उनका एक बेटा व एक बेटी है। चेल्लाकुमार पेशे से एक चिकित्सक हैं, उन्होंने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है।
- जन्मतिथि
- पार्टीकांग्रेस
- पद
- परिवार
- योग्यताMBBS, MD
- कुल आय₹ 12 Crore
- व्यवसाय
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव