आलोक कुमार सुमन 2019 में सत्रहवीं लोक सभा के लिए निर्वाचित हुए। आलोक कुमार ने पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से एमएस किया है। 2014 में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर राजनीति में आए। 2019 लोकसभा चुनाव में गोपालगंज सीट जदयू के खाते में चले जाने पर वे जदयू के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे और रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की। आलोक कुमार सुमन के माता पिता ईंट भट्ठा पर मजदूरी करते थे तो इसलिए बचपन में इन्होंने ईंट भट्ठा व खेत मजदूर के रूप में काम किया। राजनीति में आने से पहले उन्होंने गोपालगंज के सदर अस्पताल में सर्जन के पद पर कार्य किया है।
- जन्मतिथि
- पार्टीजनता दल-यूनाइटेड
- पद
- परिवार
- योग्यताMBBS, MS
- कुल आय₹ 3 Crore
- व्यवसायDoctor, Social Service
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव