एसआर पार्थिबन द्रविड़ मुनेत्र कड़गम पार्टी के सदस्य और तमिलनाडु की सेलम सीट से सांसद हैं। वो पहली बार साल 2019 के लोकसभा चुनावों में निर्वाचित हुए। वो इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, संचार मंत्रालय की सलाहकार समिति, कोयला, खदान और इस्पात संबंधी स्थायी संसदीय समिति के सदस्य हैं। सांसद के तौर पर निर्वाचित होने से पहले पार्थिबन तमिलनाडु विधान सभा में विधायक भी रहे हैं। उनकी जीवन संगिनी का नाम कृष्णावेणी पी है और उनके दो बेटे हैं। पार्थिबन एक अधिवक्ता भी हैं। उन्होंने अन्नामलाई विश्वविद्यालय से एमए इतिहास और सेंट्रल लॉ कॉलेज, सेलम से एलएलबी की डिग्री हासिल की है।
- जन्मतिथि
- पार्टीद्रमुक
- पद
- परिवार
- योग्यताMA, BL
- कुल आय₹ 6 Crore
- व्यवसाय
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव