राजीव प्रताप ने छोटी उम्र में ही राजनीति में परचम लहराया। वे सिर्फ 26 साल की उम्र में ही बिहार विधानसभा के सदस्य बन गए थे। इसके बाद वह भाजपा के टिकट पर 1996 में छपरा से लोकसभा पहुंचे। वे राजनीतिक जीवन की शुरुआत में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर से जुड़े थे। 1999 में वे फिर से चुने गए और अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री के रूप में शामिल हुए। मोदी सरकार में भी वह मंत्री का दायित्व निभा चुके हैं। राजीव प्रताप वित्त की स्थायी समिति के सदस्य भी रह चुके हैं।
- जन्मतिथि
- पार्टीभाजपा
- पद
- परिवार
- योग्यताMA, LLB
- कुल आय₹ 8 Crore
- व्यवसायSocial Service, Aviator
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव