सोयम बापू राव भारतीय जनता पार्टी के सदस्य और तेलंगाना की आदिलाबाद सीट से सांसद हैं। वे पहली बार साल 2019 की 17वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। वे जनजातीय कार्य मंत्रालय की सलाहकार समिति और विदेश मामलों की स्थायी संसदीय समिति के सदस्य हैं। वो पेशे से शिक्षक और समाज सेवक हैं, उन्होंने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की है। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षक प्रशिक्षण प्रमाणपत्र भी हासिल किया है। उनकी जीवन संगिनी का नाम बरठी बाई है और उनके दो बेटे व एक बेटी है। उनका जन्म तेलंगाना के आदिलाबाद में 28 अप्रैल 1969 को सोयम नागो राव और सोयम लक्ष्मीबाई के घर में हुआ था।
- जन्मतिथि
- पार्टीभाजपा
- पद
- परिवार
- योग्यता12th Pass
- कुल आय₹ 30 Lacs
- व्यवसाय
- पति/पत्नी का व्यवसाय
- पिचले लोकसभा चुनाव