फेज: 1
चुनाव तारीख: 11 अप्रैल 2019
बारामूला, जम्मा कश्मीर के 6 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में से एक है। इसे कश्मीरी भाषा में वरमूल कहते हैं। इसका मुख्यालय बारामूला शहर है और गुलमर्ग का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल भी इसी जिले में स्थित है।बारामूला नाम संस्कृत के "वराहमूल" से उत्पन्न हुआ है और आज भी कश्मीरी भाषा में "वरमूल" कहलाता है। यहां सन् 1957 में पहला लोकसभा चुनाव हुआ था जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शेख़ मोहम्मद अकबर जीते थे। दिल्ली से बारामूला की दूरी 878.9 किलोमीटर है।