फेज: 3
चुनाव तारीख: 23 अप्रैल 2019
मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश का एक नगर है जो कि पीतल हस्तशिल्प के निर्यात के लिए प्रसिद्ध है। रामगंगा नदी के तट पर स्थित मुरादाबाद पीतल पर की गई हस्तशिल्प के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। इसका निर्यात केवल भारत में ही नहीं बल्कि अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी और मध्य पूर्व एशिया देशों में भी किया जाता है। अमरोहा, गजरौला और तिगरी यहां के प्रमुख पयर्टन स्थलों में से हैं। इनके अलावा साईं मंदिर मुरादाबात और गौतम बुद्ध पार्क भी यहां के प्रसिद्ध दार्शनिक स्थल हैं। रामगंगा और गंगा यहां की दो प्रमुख नदियां हैं। मुरादाबाद विशेष रूप से प्राचीन समय की हस्तकला, पीतल के उत्पादों पर की रचनात्मकता और हॉर्न हैंडीक्राफ्ट के लिए सबसे अधिक प्रसिद्ध है। यह जिला बिजनौर जिले के उत्तर, बदायूं जिले के दक्षिण, रामपुर जिले के पूर्व और ज्योतिबा फुले नगर जिले के पश्चिम से घिरा हुआ है। लखनऊ से मुरादाबाद की दूरी 353.2 किलोमीटर है और दिल्ली से 211.1 किलोमीटर।