कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रविवार को चुनावी सभा के लिए बिहार पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी का नाम लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि मोदी तानाशाह की तरह शासन करेंगे और देश दूसरी गुलामी के लिए अभिशप्त होगा। उन्होंने कहा कि लालटेन लेकर विपक्षी नेताओं के मुजरा करने वाले बयान को बिहार का अपमान बताया।