भाजपा के बाद अब कांग्रेस के दिग्गज भी प्रदेश (Haryana News) में चुनावी प्रचार के रण में उतरने को तैयार हैं। इसी को देखते हुए यमुनानगर जिले के जगाधरी अनाज मंडी में मंच तैयार हुआ। यहां पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अंबाला लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार वरूण मुलाना के समर्थन में वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम बीजेपी की तरह बात नहीं करते।