फेज: 1
चुनाव तारीख: 11 अप्रैल 2019
अलीपुर द्वार, पश्चिम बंगाल का महत्वपूर्ण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है। यहां पश्चिम बंगाल का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है। यह सिक्किम, असम और पश्चिम बंगाल का मिलन क्षेत्र है जहां पर्यटक दार्जिलिंग, गंगटोक घूमने के लिए उतरते हैं। इनके अलावा जलदापारा नेशनल पार्क, बुक्सा टाइगर रिजर्व, चिलपटा वन, बुक्सा किला, कुंजनगर इको पार्क यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं। अलीपुरद्वार कॉलेज, अलीपुर महिला महाविद्यालय, विवेकानंद कॉलेज यहां के प्रसिद्ध कॉलेज हैं। दिल्ली से इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की दूरी 1,583.6 किलोमीटर है।